IPL 2021 MI vs KKR: Best Predicted Playing XI of Both Mumbai and Kolkata | वनइंडिया हिंदी

2021-09-23 466

In the 34th match of IPL 2021, there will be a face-off between Mumbai Indians and Kolkata Knight Riders on Thursday, where Mumbai's team had to face defeat at the hands of Chennai Super Kings in their previous match, while Kolkata defeated Royal Challengers Bangalore in their last match. Looking at the points table, Mumbai Indians are at the fourth position, they have won four out of eight matches they have played, while Kolkata Knight Riders have won only three out of eight matches, they have some six points. And they are sixth on the points table, but a win against Bangalore would have boosted the team's confidence a lot.

आईपीएल2021 के 34वें मुकाबले में गुरुवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आमना- सामना होगा, जहां मुंबई की टीम को अपने पिछले मैच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी, वहीं, कोलकाता ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया है, प्‍वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस चौथे स्‍थान पर है, उसने अबतक खेले आठ में से चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है, उधर, कोलकाता नाइटराइडर्स आठ में से तीन मुकाबले ही जीत पाई है, उनके पास कुछ छह अंक हैं और वो प्‍वाइंट्स टेबल पर छठे स्‍थान पर हैं, लेकिन बैंगलोर के खिलाफ जीत से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा, आईये जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।

#IPL2021 #MIvsKKR #PlayingXI